जापानी विदेश मंत्री हयाशी दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे

Rozanaspokesman

देश

पिछले पांच महीने में यह हयाशी की दूसरी भारत यात्रा है.

file photo

New Delhi: जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी भारत-जापान रणनीतिक संबंधों की समीक्षा करने और इन्हें मजबूत करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके जापानी समकक्ष हयाशी विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर कहा, “आज होने वाली 15वीं भारत-जापान मंत्रिस्तरीय रणनीतिक वार्ता के लिए जापान के विदेश मंत्री हयाशी का गर्मजोशी से स्वागत।”

उन्होंने कहा, “भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी।” पिछले पांच महीने में यह हयाशी की दूसरी भारत यात्रा है.