Chandra Grahan 2023 : कल लगेगा साल का आखरी चंद्र ग्रहण, नोट करें टाइम -टेबल
आंशिक चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा का केवल एक हिस्सा ही पृथ्वी की छाया में प्रवेश करता है.
Chandra Grahan, Lunar Eclipse, 2023 in India date and time: दशहरा खत्म हो चुका है ऐसे में साल का आखरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 28 और 29 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण को देश के कई हिस्सो में देखा जाएगा। यह चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि 01:05 बजे से होगी और मध्य रात्रि 02:24 बजे पर समाप्त हो जाएगा. बता दें कि इस दिन शगद पूर्णिमा भी है.
बता दें कि यह चंद्र ग्रहण नई दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद , बेंगलुरु , कोलकत्ता, लखनऊ, कानपुर वाराणसी, प्रयागराज, गुवाहटी, जयपुर, जम्मू, कोल्हापुर नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्चर, उदयपुर, उज्जैन, बडौदरा, चेन्नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत भारत के कई बड़े शहरों में देखने को मिल सकता है.
इन देशो में भी दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
बता दें कि यह चंद्र ग्रहण भारत के आलावा नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया, चीन, ईरान, रूस, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया, जर्मनी, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, फ्रांस, नॉर्वे, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया में भी देखा जाएगा.
बता दें कि आंशिक चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा का केवल एक हिस्सा ही पृथ्वी की छाया में प्रवेश करता है. यह ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है.
इस दिन लगेगा अगला चंद्र ग्रहण
अगर बात अगले चंद्र ग्रहण की करें तो अगला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगेगा। बता दें कि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।