Mahua Moitra News : मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने 31 अक्टूबर को पेश होने में जताई असमर्थता

Rozanaspokesman

देश

महुआ मोइत्रा एथिक्‍स कमेटी (Ethics Committee) के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर  (Vinod Kumar Sonkar) को पत्र लिखकर इसकी अनुमती मांगी है. 

Mahua Moitra

Mahua Moitra, Allegations related to 'taking money and asking questions in Parliament' News In Hindi : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ से संबंधित आरोपों के मामले 31 अक्टूबर को एथिक्‍स कमेटी (Ethics Committee) के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताते हुए पांच नवंबर के बाद ही पेश होने की बात कही है. महुआ मोइत्रा एथिक्‍स कमेटी (Ethics Committee) के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर  (Vinod Kumar Sonkar) को पत्र लिखकर इसकी अनुमती मांगी है. 

महुआ मोइत्रा ने कहा है कि वो लोकसभा की आचार समिति (Ethics Committee) के समक्ष 31 अक्टूबर को उपस्थित नहीं हो सकेंगी। उनका कहना है कि वह 4 नवंबर तक कार्यक्रमों में व्‍यस्‍त हैं.  ऐसे में उन्हें 5 नवंबर के बाद की तारीख दी जाए. 

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने संसद में पीएम मोदी पर निशाना साधने और सवाल पूछने के लिए महुआ को पैसे दिए थे. भाजपा के सदस्य निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर यह आरोप लगाया है. हालांकि महुआ मोइत्रा पर  ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज किया है. इस मामले के संदर्भ में वकील जय अनंत देहाद्रई और निशिकांत दुबे ने बृहस्पतिवार को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे। इसी बैठक में महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था.