धरने का छठा दिन: पहलवानों के पक्ष में ट्विटर पर उठी आवाज, सोनू सूद, कपिल देव समेत इन खिलाड़ियों ने भी दिया समर्थन

Rozanaspokesman

देश

राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, खापों, किसानों, खिलाड़ियों और आम लोगों का समर्थन मिल रहा है.

Sixth day of strike: Voice raised on Twitter in favor of wrestlers

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर 6 दिनों से जारी प्रदर्शन अब जोर पकड़ रहा है. खिलाड़ी लगातार जनता का समर्थन मांग रहे हैं। इस बीच जंतर-मंतर पर उन्हें बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, खापों, किसानों, खिलाड़ियों और आम लोगों का समर्थन मिल रहा है. वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स  बयान दें रहे हैं.

इस बीच, खिलाड़ियों ने ट्विटर पर जनता से समर्थन लेने के लिए #IStandWithMyChampions  अभियान शुरू किया है। जिसमें हजारों ट्वीट भी किए जा चुके हैं. इसी बीच साक्षी मलिक ने एक वीडियो जारी कर अब कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से सपोर्ट मांगा है।

नीरज चोपड़ा ने पहलवानों के पक्ष में उठाई आवाज

 

नीरज चोपड़ा ने कहा, "हमारे देश के खिलाड़ियों को न्याय मांगने के लिए सड़क पर बैठे देखकर दुख होता है, उन्होंने हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ी मेहनत की है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। न्याय के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।"

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पक्ष में आए

 

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने पहलवानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''क्या इन्हें कभी न्याय मिलेगा?''

हरभजन सिंह ने कहा: मेरी दुआएं उनके साथ हैं

इस बीच क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर विनेश को भारत की शान बताया। मैं अपने देश के गौरव को एक खिलाड़ी के रूप में विरोध करने के लिए सड़कों पर देखकर दुखी हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें न्याय मिले।

वीरेंद्र सहवाग ने भी साथ दिया

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, 'बड़े दुख की बात है कि देश को गौरवान्वित करने वाले, झंडा फहराने वाले, हमें इतनी खुशी देने वाले हमारे चैम्पियंस को आज सड़क पर आना पड़ा है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आशा है कि खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा।"

सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया

निखत ज़रीन ने भी किया पहलवानों का समर्थन

भारत की शीर्ष मुक्केबाज निखत जरीन ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "हमारे ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं को इस हालत में देखना दिल दहला देने वाला है। एथलीट गौरव और प्रसिद्धि के साथ देश की सेवा करते हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि कानून अपना काम करे और पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिले।"

इरफान पठान ने किया समर्थन

क्रिकेटर इरफान पठान ने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए कहा- वे हमारे गौरव के प्रतीक हैं। इतना ही नहीं जब वे पदक लेकर घर आते हैं।

अभिनेता सोनू सूद का भी मिला सपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि देश के खिलाड़ी अन्याय के खिलाफ कुश्ती की जंग जरूर जीतेंगे।

एकट्रेस उर्मिला मातोंडकर का बयान

वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स  बयान दें रहे हैं. एकट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि मैं इस देश की बेटी और आप और मेरे घर में बैठे हर बेटी और बहन की तरफ से बात कर रही हूं। हमारे देश की वह बेटियां जिन्होंने इस देश को मान सम्मान, कई मेडल दिलवाए हैं। वह बेटियां जंतर-मंतर पर बैठी हुई हैं। ऐसे देश में जहां पर महिलाओं को देवियों का दर्जा दिया गया है। वे न्याय की भीख मांग रही हैं। क्या यह सही है?  

दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला

हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि सत्य को दबाया नहीं जा सकता। बेटियों के साथ न्याय होगा। यह विरोध बेटियों को न्याय दिलाने के लिए है। आरोपियों की मदद करने वाले भी अन्याय में शामिल हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट किया

राकेश टिकैत ने लिखा- पूरा देश उन पहलवानों के साथ खड़ा है, जिन्होंने देश के लिए मेडल जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। आज के दौर में मुस्कुराने वाला ही जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद करता है। जो बिना डरे सच बोलता है वही बड़ा पहलवान है।

रवि दहिया ने अपने साथियों का साथ दिया

पहलवान रवि दहिया ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने साथियों के साथ खड़े होने के लिए कहा। रवि ने लिखा कि एक फौजी और एक खिलाड़ी हर देश का गौरव होता है और उनका सम्मान करना देश का कर्तव्य है।