हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी
मणिपुर में भड़की हिंसा में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Rahul Gandhi
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे.
पार्टी संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ''राहुल गांधीजी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वे इंफाल और चुराचांदपुर में राहत शिविरों का दौरा करेंगे और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
वेणुगोपाल के मुताबिक, मणिपुर पिछले 2 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है और अब मरहम लगाने की जरूरत है ताकि शांति को आगे बढ़ाया जा सके.
मई की शुरुआत में मणिपुर में ST और कुकी लोगों के बीच भड़की हिंसा में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.