PM Modi congratulated Manu Bhakar: पीएम मोदी ने ओलंपिक पदक जीतने पर मनु भाकर को दी बधाई, कहा- कमाल की उपलब्धि

देश

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ऐतिहासिक पदक।’’

PM Modi congratulated Manu Bhaker on winning the Olympic medal In Paris Olympics 2024, said- An incredible achievement

PM Modi congratulated Manu Bhakar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को बधाई  दी है. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि यह और भी खास है क्योंकि वह निशानेबाजी में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला है।

बता दे कि मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला। वह इसके साथ ही ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ऐतिहासिक पदक।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई। कांस्य (पदक) के लिए बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। कमाल की उपलब्धि।’’

मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता।

किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।

(For More News Apart from PM Modi congratulated Manu Bhaker on winning the Olympic medal In Paris Olympics 2024, said- An incredible achievement, Stay Tuned To Rozana Spokesman)