Amit Shah News: गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में FIR दर्ज, ये लोग पुलिस की रडार पर
शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर विंग IFSO यूनिट ने FIR दर्ज की है.
Amit Shah News: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंचों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो फैलाए जाने के सिलसिले में फ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक मामले में दिल्ली पुलिस को दो शिकायते मिली. शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर विंग IFSO यूनिट ने FIR दर्ज की है.
अब देशभर में ऐसे एक्स-हैंडल चलाने वाले स्पेशल सेल के रडार पर हैं और जल्द ही इस संबंध में गिरफ्तारियां होने की संभावना है। वीडियो डिलीट करने वाले भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.
मामला
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया परल वायरल हो रहा है जिसमें वो आरक्षण को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं बीजेपी और गृह मंत्रालय दोनों ने ही इस वीडियो को फेक बताया और शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
(For more news apart fromFIR registered in Home Minister Amit Shah fake video case news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)