'इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो ‘एक साल, एक PM के फार्मूले पर काम करेगा', सोलापुर में बोले PM मोदी

देश

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस बात को लेकर बड़ी जंग चल रही है कि ‘इंडी’ गठबंधन का नेता कौन होगा।

PM Modi Rally in Solapur

PM Modi Rally in Solapur Maharashrta: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों लोकसभा चुनाव के लिए जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित किया.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) एक-एक साल के लिए अपने नेताओं को प्रधानमंत्री पद देना चाहता है। साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसे विचार का समर्थन करते हैं?

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस बात को लेकर बड़ी जंग चल रही है कि ‘इंडी’ गठबंधन का नेता कौन होगा। क्या आप इतने बड़े देश को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका चेहरा आपको पता न हो ?’’ प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेता ‘इंडिया’ गठबंधन को अक्सर ‘इंडी’ कहते हैं।

Who Was Amrita Pandey? जानें कौन थीं भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय? जिसकी आत्महत्या की गुथी सुलझाने में उलझी पुलिस

मोदी ने दावा किया कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो यह अपने पांच साल के कार्यकाल में ‘एक साल, एक पीएम’ फॉर्मूले के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग सत्ता हथियाने के लिए देश को बांट रहे हैं। अब एक नया फॉर्मूला लाया गया है, जो पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों का है। हर साल एक प्रधानमंत्री।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने पिछले 10 सालों में मोदी के हर पहलू को देखा है, लेकिन इस बात को लेकर युद्ध चल रहा है कि इंडिया गठबंधन का नेता कौन होगा।’’

मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी सरकार ने ‘सच्चे’ सामाजिक न्याय पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछड़े वर्गों के अधिकारों को छीने बिना, हमने सामान्य वर्गों के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को न्याय प्रदान करने के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और देश के दलित नेताओं ने इसका सकारात्मक स्वागत किया। हमने एक वर्ग के अधिकारों को दूसरे वर्ग के लिए नहीं छीना।’’

Sunita Kejriwal News: सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने का हमारा विचार और तरीका समाज में विभाजन पैदा नहीं करता है। मोदी ने कहा, ‘‘इंडी गठबंधन के नेता रोज मोदी को गाली देते हैं क्योंकि उनके पास देश के विकास के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर पहुंचाया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को कश्मीर में लागू नहीं होने दिया।

(For more news apart from PM Modi Rally in Solapur Maharashrta said 'If India alliance comes to power, it will work on the formula of 'one year, one PM', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)