मणिपुर में भीड़ अब जवानों को बना रही निशाना: सुरक्षा बलों से हमलावरों की झड़प, 3 की मौत

Rozanaspokesman

देश

पिछले 24 घंटों में बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में कई जगहों पर सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हुई.

photo

मणिपुर: विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस' (INDIA) के 20 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 29 जुलाई यानी शनिवार सुबह मणिपुर के लिए रवाना हुआ.  वें 30 जुलाई तक वहीं रहेंगे.

ये सांसद सबसे पहले जमीनी हालात का जायजा लेंगे. वे राज्य में तीन महीने से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान पर भी सरकार और संसद को अपनी राय देंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार ने इन 20 सांसदों को इस दौरे की इजाजत नहीं दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन नेताओं को एयरपोर्ट पर ही रोका जा सकता है.

इस बीच खबर है कि राज्य में कुकी और मैतई समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा का रुख अब सुरक्षा बलों की ओर मुड़ गया है. पिछले 24 घंटों में बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में कई जगहों पर सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हुई. हमलावरों ने करीब 200 बम गिराए.

बिष्णुपुर के फुगकाचाओ थाना अंतर्गत चार अलग-अलग स्थानों पर हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही गुरुवार को दो लोगों की मौत भी हो गई. सेना और मणिपुर पुलिस के एक-एक कमांडो समेत पांच लोग घायल हो गए।