अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देखी प्रदर्शनी

Rozanaspokesman

देश

प्रधानमंत्री ने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की।

फोटो साभार PTI

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन से पहले शनिवार को एक प्रदर्शनी देखी।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ‘पीएम श्री योजना’ के तहत धन की पहली किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ ही स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है।

ये स्कूल छात्रों को इस तरह से पोषित करेंगे कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 द्वारा परिकल्पित न्यायसंगत, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण के लिए योगदान देने वाले नागरिक बनें।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री 12 भारतीय भाषाओं में अनुदित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। यह दो दिवसीय समागम प्रगति मैदान के ‘भारत मंडपम’ में आयोजित किया जा रहा है।