पहलवान गंगा में बहाएंगे ओलिंपिक मेडल, इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Rozanaspokesman

देश

न्होंने लिखा- 'पदक हमारा जीवन है, हमारी आत्मा है। पदक गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीवन का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।

Wrestlers will shed Olympic medals in the Ganges

नई दिल्ली - दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर रोक के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को एक ट्वीट में विनेश फोगाट ने ओलिंपिक मेडल को गंगा में प्रवाहित करने की बात कही है. उन्होंने लिखा- 'पदक हमारा जीवन है, हमारी आत्मा है। पदक गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीवन का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।

विनेश फोगाट ने आगे कहा कि 'इंडिया गेट उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। हम उनकी तरह पवित्र नहीं हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते समय हमारे जज्बात भी उन जवानों जैसे थे। अपवित्र व्यवस्था अपना काम कर रही है और हम अपना। अब लोगों को समझना होगा कि वे अपनी इन बेटियों के साथ खड़े हैं या उस सफेदपोश व्यवस्था के साथ जो इन बेटियों को प्रताड़ित कर रही है. आज शाम 6 बजे हम अपने मेडल हरिद्वार की गंगा में प्रवाहित करेंगे।

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा है कि 28 मई को जो हुआ वो आप सबने देखा है. दिल्ली पुलिस ने हमारे साथ कैसा व्यवहार किया? कितनी बेरहमी से हमें गिरफ्तार किया गया। हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। पुलिस ने हमारे आंदोलन स्थल पर भी तोड़फोड़ की और हमसे सब कुछ ले लिया और अगले दिन हमारे खिलाफ गंभीर मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई। क्या महिला पहलवानों ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए न्याय मांगकर अपराध किया है?

दिल्ली पुलिस और पूरा सिस्टम हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहा है। जबकि अत्याचारी सभाओं में हमें सरेआम गालियां दे रहा है। महिला पहलवानों को टीवी पर असहज करने वाली घटनाओं को खुलेआम स्वीकार कर उन्हें कॉमेडी में तब्दील कर रहे हैं. साथ ही पोस्को एक्ट में बदलाव की भी खुलकर बात कर रहे हैं।