'कॉमनवेल्थ यूथ अवॉर्ड' की सूची में भारत के चार युवा शामिल

Rozanaspokesman

देश

राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार सूची में चार भारतीयों सहित 15 से 29 वर्ष की आयु के कुल 50 लोग शामिल हैं।

Four young people of India included in the list of 'Commonwealth Youth Award'

लंदन - इस साल के 'कॉमनवेल्थ यूथ प्राइज' के लिए भारत के चार युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये पुरस्कार राष्ट्रमंडल देशों के उन युवाओं को दिए जाते हैं जिन्होंने सामाजिक उद्यम, पर्यावरण, नवाचार और मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार सूची में चार भारतीयों सहित 15 से 29 वर्ष की आयु के कुल 50 लोग शामिल हैं।

 भारत के अक्षय मकर को एसडीजी13 जलवायु परिवर्तन, सौम्या डाबरीवाल एसडीजी 5 लैंगिक समानता, कौशल शेट्टी एसडीजी 11 टिकाऊ शहर तथा समुदाय और श्रुतिका सिलस्वाल एसडीजी 4 गुणवक्तापरक शिक्षा के लिए चयनित किया गया है। अक्षय मकर 'क्लाइमेटेंज़ा सोलर' कंपनी के सीईओ हैं जो औद्योगिक क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए काम करती है और कंपनी कोका-कोला, टाटा ग्रुप और यूनिलीवर जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों के साथ काम कर रही है।

सौम्या डाबरीवाल एक बिजनेसवुमन हैं। उनके पास वारविक विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री है। कौशल शेट्टी गैर-लाभकारी संगठन नोस्टोस होम्स के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। यह संगठन प्राकृतिक आपदाओं के कारण विस्थापित हुए लोगों के लिए स्थायी आपातकालीन आश्रयों का निर्माण करता है। श्रुतिका सिलस्वाल ‘दलाई लामा फेलो’ हैं, और उत्तराखंड में ‘सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन’ में कार्यक्रम प्रमुख हैं। यह संगठन सरकारी स्कूलों के बच्चों की सहायता करता है।