आत्मनिर्भर भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन जरूरी: राजनाथ सिंह

Rozanaspokesman

देश

सुदर्शन चक्र मिशन’ एक बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा: राजनाथ सिंह

Indigenous production in defense sector is necessary for self-reliant India: Rajnath Singh Hindi News

Rajnath Singh News in Hindi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (30 अगस्त) को बड़ा ऐलान करते कहा कि अब सभी भारतीय युद्धपोत देश में ही बनाए जाएंगे। सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना का कोई भी जंगी जहाज अब दूसरे देश से नहीं खरीदा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार प्रस्तावित हवाई सुरक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र’ के तहत अगले 10 वर्षों में देशभर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को पूरी तरह हवाई सुरक्षा प्रदान करने की योजना बना रही है।   

‘एनडीटीवी डिफेंस समिट’ में अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि एक ऐसी सुरक्षा प्रणाली तैयार की जा रही है जो दुश्मन के किसी भी हमले से बचाव करने और उसका जवाब देने, दोनों में सक्षम होगी।    

उन्होंने कहा, “जैसा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देखा, आज की लड़ाइयों में हवाई सुरक्षा की अहमियत बहुत बढ़ गई है। ऐसे में ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ एक बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में इस महत्वाकांक्षी हवाई रक्षा परियोजना की घोषणा की थी। यह घोषणा पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा भविष्य में दोनों देशों के बीच किसी भी सैन्य टकराव की स्थिति में सीमा पर भारतीय संपत्तियों को निशाना बनाने के कथित संकेतों के कुछ दिन बाद हुई थी।   

सिंह ने कहा कि बदलते वैश्विक हालात ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब रक्षा क्षेत्र में बाहरी देशों पर निर्भर रहना कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, “आज की स्थिति में आत्मनिर्भरता हमारी अर्थव्यवस्था और सुरक्षा दोनों के लिए आवश्यक है।”    

रक्षा मंत्री ने कहा, “आज रक्षा क्षेत्र केवल राष्ट्रीय सुरक्षा की नींव नहीं है, बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और उसके भविष्य को सुरक्षित करने का एक प्रमुख आधार भी बन गया है।”

उन्होंने कहा, “यह केवल लोगों की सुरक्षा, जमीन की हिफाजत या सीमाओं की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे पूरे आर्थिक ढांचे की सुरक्षा और स्थिरता की जिम्मेदारी भी निभा रहा है।”रक्षा मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशीकरण को संरक्षणवाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।   

उन्होंने कहा, “रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का संबंध संरक्षणवाद से नहीं है, बल्कि यह हमारी संप्रभुता, राष्ट्रीय स्वायत्तता और आत्मविश्वास का मुद्दा है।”

(For more news apart from Indigenous production in defense sector is necessary for self-reliant India: Rajnath Singh news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)