सरकार ने बेंगलुरु के ‘रोज’ प्याज के निर्यात पर शुल्क हटाया
वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर बेंगलुरु के ‘रोज’ प्याज पर निर्यात शुल्क की छूट प्रदान कर दी ।
Government removes duty on export of 'Rose' onions from Bengaluru
New Delhi: सरकार ने बेंगलुरु के ‘रोज प्याज’ के निर्यात को शुक्रवार को शुल्क से कुछ शर्तों के साथ मुक्त कर दिया। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर बेंगलुरु के ‘रोज’ प्याज पर निर्यात शुल्क की छूट प्रदान कर दी ।
लेकिन इसके लिए निर्यातक को कर्नाटक के बागबानी आयुक्त से निर्यात किये जाने वाले ‘बेंगलुरु रोज’ प्याज और उसकी गुणवत्ता को प्रमाणित करते हुए दिया गया प्रमाणपत्र दिखाना होगा। अगस्त में सरकार ने सभी तरह के प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था ताकि उसकी घरेलू उपलब्धता में वृद्धि हो और स्थानीय बाजार में उसके दाम को नियंत्रित किया जा सके।