Rishabh Pant Car Accident: प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में घायल हो गए है। रुड़की लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उन्हें काफी चोटे लगी है।
New Delhi : भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में घायल हो गए है। रुड़की लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उन्हें काफी चोटे लगी है। पंत उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार के शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। पच्चीस वर्षीय पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कुशल-क्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।’’