हमारे राज्य की हकीकत से दूर है फिल्म ’द केरल स्टोरी’ : थरूर
फिल्म पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.
New Delhi: एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर और सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों चर्चा में है. फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को 26 अप्रैल को आया है और इसको लेकर बहस भी छिड़ गई है. मेकर्स का दावा है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ प्रदेश की हकीकत से दूर है और सभी केरलवासियों को इस बारे में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ओर से इस फिल्म को बैन करने के बारे में कोई आह्वान नहीं किया गया है।
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने ‘मुस्लिम यूथ लीग केरल’ की ओर से रखे गए एक करोड़ रुपये के पुस्कार से संबंधित पोस्टर ट्विटर पर साझा किया। इस संगठन ने कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि 32 हजार केरलवासियों का धर्मांतरण कराया गया और सीरिया भेजा गया, तो वह उसे एक करोड़ रुपये का इनाम देगा।
थरूर ने कहा, ‘‘यह (पुरस्कार) उन लोगों के लिए मौका है, जो 32000 लोगों के कथित तौर पर इस्लाम में धर्मांतरित किए जाने का हौवा बना रहे हैं। क्या वे इस चुनौती को स्वीकार करेंगे या फिर कोई सबूत नहीं है?’’
उनका कहना है, ‘‘मैं इस फिल्म को बैन लगाने की मांग नहीं कर रहा हूं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को इसलिए नहीं रोका जा सकता कि इसका दुरुपयोग हो सकता है, लेकिन केरल के लोगों को यह कहने का पूरा अधिकार है कि यह फिल्म हकीकत से दूर है।’’
बता दें कि ये फिल्म पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. इसे विपुल अमृत लाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. इसमें अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धी इदनानी, विजय कृष्णा, प्रणय पचौरी और प्रणव मिश्रा जैसे कलाकार हैं.