Sam Bahadur OTT Release : विक्की कौशल की सैम बहादूर इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
फिल्म ने एडवास बुकिंग में काफी अच्छा कलेक्शन किया है. वहीं आज यह सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
Sam Bahadur OTT Release : विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि आज ही रणबीर कपूर की एनिमल भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं ऑडियंस दो हिस्सों में बट चुकी है. बात करें फिल्म ‘सैम बहादुर’ की तो इसे मेघना गुलजार के डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म लोगों के जहन में जा बैठी है. फिल्म ने एडवास बुकिंग में काफी अच्छा कलेक्शन किया है. वहीं आज यह सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
फिल्म की कहानी
ये भी पढ़े : भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के नाम से वायरल यह इंस्टाग्राम स्टोरी फर्जी है, Fact Check रिपोर्ट
बात करें फिल्म की तो यह एक बायोपिक है. फिल्म की कहानी भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आ रहे हैं. बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म में सेना के अफसर सैम मानेकशॉ की जिंदगी को दिखाती है. सैम किस तरह के इंसान थे। वो किस तरह अपनी बात के पक्के थे. फिल्म उनकी जिंदगी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को दिखाती है. फिल्म में भारत के और कई ऐतिहासिक हस्तियों को भी दिखाया गया है.
फिल्म में विक्की कौशल के आलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, गोविंद नामदेव और मोहम्मद जीशान अय्यूब लीड रोल में हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है वहीं सान्या मल्होत्रा ने सैम की पत्नी सिल्लू की भूमिका में है. बता दें कि फिल्म का बजट 55 करोड़ बताया जा रहा है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
ये भी पढ़े : Shubman Gill Net Worth: बल्लेबाजी में ही नहीं कमाई में भी किसी से कम नहीं है शुभमन गिल, सालाना कमाई कर देगा हैरान
फिल्म आज रिलीज हुई वहीं रिलीज के छह सात हफ्तों के बाद यह ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. जैसे ही डेट सामने आएगी हम आपको अपडेट कर देंगे।