करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट टली, जाने कब होगी रिलीज
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक पारिवारिक ड्रामा है। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार नजर आएंगे।..
मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अब 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्मकार ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी।
करण जौहर ने लिखा, ‘‘ वे कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है, इसलिए एक शानदार कहानी की मिठास बढ़ाने के लिए हम और प्यार के साथ आ रहे हैं। रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार और अब ये अनोखी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 जुलाई 2023 को देखिए। ’’
‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज की तारीख को पहले भी दो बार बदला गया है। इससे पहले फिल्म को इसी साल 10 फरवरी को रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में यह तारीख बदलकर 28 अप्रैल कर दी गई थी।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक पारिवारिक ड्रामा है। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी है।