Kangana Ranaut: कंगना रनौत की 'तेजस' का टीजर हुआ रिलीज, पायलट बनकर दुश्मनों को मारती नजर आईं एक्ट्रेस
तेजस का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होने वाला है।
Tejas Teaser : कंगना रनौत बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। कंगना की हाल ही में हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई है। फिल्म में कंगना की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. अब कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' में पहली बार एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को मेकर्स ने कंगना की 'तेजस' की पहली झलक दिखाई है और आज फिल्म का दमदार टीजर भी जारी किया है.
RSVP द्वारा निर्मित तेजस का टीज़र काफी प्रभावशाली है। पटेल के किरदार में कंगना काफी अच्छी लग रही हैं. टीजर की शुरुआत में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके बाद बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है. वह कहती हैं. ज़रूरी नहीं है हर बार बातचीत होनी चाहिए. अब मैदान में जंग होना चाहिए, हो गया है मेरे वतन पर बहुत ही सितम, अब आसमान से बारिस नहीं आग के गोले बरसना चाहिए. भारत को छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं। टीजर में कंगना का एक्शन अवतार रोंगटे खड़े कर देने वाला है. निर्माताओं और एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' का टीजर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही टीजर मिनटों में वायरल हो गया।
फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस ट्रेलर को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं. तेजस का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होने वाला है। ये फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कंगना रनौत 'तेजस' के बाद जल्द ही 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं।