kareena kapoor diljit dosanjh news 'बेबो' ने दिलजीत के गाने पर लगाए ठुमके, Video हुआ viral
दिलजीत दोसांझ ने अपने गाने गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)
A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)
Kareena Kapoor Diljit Dosanjh Viral Video news in hindi: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आज तीसरा दिन है। इस इवेंट में कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं और पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ ने भी इवेंट में खूब धमाल मचाया। दिलजीत दोसांझ ने अपने गाने गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कई लोग उनके साथ भी झूमते नज़र आए।
हाल ही में इस सेरेमनी के दौरान दलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दिलजीत का गाना गुनगुनाती नजर आईं।
दिलजीत दोसांझ ने खासतौर पर करीना कपूर के लिए पटोला गाना गाया, जिस पर करीना कपूर खुद को डांस करने से नहीं रोक पाईं। करीना कपूर ने इस दौरान काले रंग की साड़ी पहनी थी। वैसे तो दिलजीत के कपड़ों का अपना ही ट्रेंड है, लेकिन इस दौरान दिलजीत सफेद रंग का आउटफिट पहने दिखाई दिए और उनके गाने पर हर कोई दीवाना हो गया।
आप वीडियो भी देख सकते हैं
इसके साथ ही आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान दलजीत के अन्य वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें किंग खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे और कई अन्य सितारे दलजीत के गाने पर डांस करते नजर आए।
(For more news apart from Bebo danced on Diljit song, video went viral News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)