OMG 2 : ‘ओह माय गॉड 2’ का नया पोस्टर रिलीज, भगवान शिव के अवतीर में दिखे अक्षय
पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था.
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
Mumbai: अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ओह माय गॉड’ ने दर्शकों का खुब मनोरंजन किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. वहीं अब फिल्म के मेकर्स ‘ओह माय गॉड 2’ के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं.
बता दें कि फिल्म का दुसरा पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में दिख रहे हैं. पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ओह माय गॉड 2’ का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. अक्षय ने लिखा है, " बस कुछ दिनों में.. ‘ओह माय गॉड 2’ थिएटर में 11 अगस्त को.टीजर जल्द होगा रिलीज."
'ओह माय गॉड 2' में नजर आएंगे ये बड़े स्टार
बता दें कि ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं.