विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ की शूटिंग पूरी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर तले किया गया है।

photo

मुंबई: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में अभिनेत्री नेहा धूपिया भी नजर आएंगी। उन्होंने ही सोमवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।

नेहा धूपिया ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर रखी गई पार्टी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ शूटिंग पूरी।’’.

बता दें कि फिल्म में पंजाबी अभिनेता एवं गायक एम्मी विर्क भी हैं। फिल्म का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर तले किया गया है। इसके निर्देशक आनंद तिवारी हैं। विक्की कौशल और आनंद तिवारी इससे पहले फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ में साथ काम कर चुके हैं। बतौर निर्देशक तिवारी की यह पहली फिल्म थी।