Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ - कियारा की शादी की शॉपिंग हुई शुरू, ' रातां लंबिया' गाने पर कपल...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

आपको बता दें कि जल्द जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी करने वाले है और सुनने में आया है कि दोनों की शादी की शॉपिंग भी शुरू

Sid-Kiara Wedding: Siddharth-Kiara's wedding shopping started, couple dancing on the song 'Raatan Lambiya'...

Mumbai : बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल सीड और कियारा जल्द ही शादी के बंधन में बांधनेवाले है। दोनों की प्यार की खबरे तो हमेशा ही लोगों के कानो तक पहुँचती रही है और अब इनकी शादी से जुडी हर बात इनके फैंस जानना चाहते है। फिल्म 'शेरशाह' से सिड-कियारा का प्यार परवान चढ़ा और मौजूदा समय  में दोनों कपल एक दूसरे  के होने जा रहे है। 

आपको बता दें कि जल्द जल्द सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)  और कियारा आडवाणी शादी करने वाले है। और अब सुनने में आया है कि दोनों की शादी की शॉपिंग भी शुरू हो चुकी है। और साथ ही संगीत सेरेमनी के लिए गानों की प्लेलिस्ट भी रेडी हो गई है.

सीड कियारा की शादी की खबरे सुन इस कपल के फैंस भी काफी  एक्साइटेड है। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन हल्दी के लिए फैमिली मेंबर्स ने पीले रंग के कपड़ो की खरीदारी भी शुरू कर दी है। 

 सॉन्ग 'रातां लंबिया' पर सीड- कियारा करेंगे डांस 

खबरों के मुताबिक संगीत सेरेमनी के लिए इस कपल ने अपनी फिल्म 'शेरशाह' के सुपरहिट सॉन्ग 'रातां लंबिया' को चुना है। दोनों इस गाने पर संगीत सेरमनी में डांस करते नजर आएंगे।  

 रिपोर्ट्स के मुताबिक सिड और कियारा की शादी राजस्थान के जैसलमेर में पंजाबी रीति-रिवाज के साथ होगी. साथ ही मुंबई में इस कपल की वेडिंग का ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा.जिसमें इडंस्ट्री के तमाम सुपरस्टार शामिल होंगे.

रिपोर्ट्स की माने तो  सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के प्री वेडिंग फंक्शन की बात की जाए तो हल्दी, मेहंदी और संगीत के लिए अगले महीने 4 फरवरी और 5 फरवरी की डेट फिक्स की गई है. साथ ही 6 फरवरी 2023 वो तारीख बताई जा रही है जब सिड-कियारा शादी के फेरे ले सकते हैं.