OTT पर रिलीज हुई ये टॉप 5 पैसा वसूल फिल्में, 'फोनभूत' से लेकर 'गोविंदा मेरा नाम' को मिल रही...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

इन दिनों OTT के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर 5 पैसा वसूल फिल्मे रिलीज हुई है। तो अगर आप इन फिल्मो को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है और आपको इन फिल्मों को...

These top 5 Paisa Vasool movies released on OTT, from 'Phonbhoot' to 'Govinda Mera Naam' are getting...

Mumbai : आज के समय में जब को फिल्म रीलीज होती है तो लोग उसे पर्दे पर देखने से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म पर देखना जयादा पसंद करते है।  इसका एक फायदा यह भी होता है कि आप इसे जब चाहे समय मिलने पर देख पाते है। लोग फिल्मों का OTT पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी करते है। और जब फिल्में रीलीज होती है तो मनोरंजन का मजा दोगुना हो जाता है.

इन दिनों OTT के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर 5 पैसा वसूल फिल्मे रिलीज हुई है।  तो अगर आप इन फिल्मो को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है और आपको इन फिल्मों को देखना है तो अब अपने घर पर ही इन धमाकेदार फिल्मों को देख सकते है और अपना वीकेंड रोमांचक बना सकते है। इन फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता दिख रहा है। 

फोन भूत (Phone Bhoot)- कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फोनभूत पिछले साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।  फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स भी मिला था। फिल्म काफी एंटेरटेनिंग है।  यह फिल्म अब OTT पर भी रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

गोविंदा मेरा नाम (Govinda Mera Naam)- विकी कौशल , कियारा आडवाणी और भूमी पेडनेकर की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म' गोविंदा मेरा नाम ' को भी आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार  पर देख सकते है। 

फ्रेडी (Freddy)-  कार्तिक आर्यन की जबर्दस्त थ्रिलर फिल्म फ्रेडी भी आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।  इस फिल्म में कार्तिक एक डॉक्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका किरदार आपको शॉक्ड कर देगा। 

इंडिया लॉकलाउन (India Lockdown)-  मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' को आप Zee5 पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी पुरे भारत में लगे लॉकलाउन के समय लोगों द्वारा की गई संघर्ष पर आधारित है। फिल्म पूरा पैसा वसूल है।  इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। 

मिली (Mili)- जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिली ' को आप  नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जाह्नवी की ये फिल्म इस वक्त ओटीटी पर टॉप ट्रेंडिंग में है. इस फिल्म में जाह्नवी के साथ सनी कौशल नजर आ रहे हैं.