ऋतिक के सिर चढ़ी दीवानगी, गर्लफ्रेड Saba Azad की हील्स हाथ में पकड़े आए नजर

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

इवेंट से कपल की एक अनसीन इनसाइड फोटो वायरल हो रही है

Hrithik's crazy, seen holding girlfriend Saba Azad's heels in his hand

Mumbai: बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जो अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो फैन्स के बीच गॉसिप का कारण बन जाता है. आज हम जिस बॉलीवुड कपल कि बात करने जा रहें है वो ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद हैं।  दोनों की रोमांस की खबरें आएदिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। और अब ऋतिक ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वो सभी के नजर में आ चुके है। हाल ही में मुंबई में ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में भव्य समारोह में शिरकत की थी। अब इस इवेंट से कपल की एक अनसीन इनसाइड फोटो वायरल हो रही है.जिसे देख हर कोई ऋतिक की टांग खींच रहा है.

बता दें कि वायरल तस्वीर में ऋतिक सबा की हील्स अपने हाथों में पकड़े हुए बॉयफ्रेंड गोल्स सेट करते दिखाई दे रहे हैं. सबा की हील्स थाम ऋतिक की वायरल हो रही तस्वीर पर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं.

हो रहे तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा,"वह कितना प्यारा है," तो वहीं एक और ने लिखा, "मुझे अपनी लाइफ में ऐसा कोई चाहिए !!! " एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "दैट्स लवली." वहीं एक ने लिखा, “ सो क्यूट.”

आपको बता दें कि ऋतिक और सबा एक साल से ज्यादा समय से एक साथ पब्लिकली अपियरेंस दे रहे हैं. हालांकि  दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में चुप्पी साधी हुई है. दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है।