एक बार फिर OTT पर वापसी कर रहे हैं बाबिल खान, जूही चावला के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर
फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Mumbai : दिवगंत बॉलीवूड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर ओटीटी पर फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' (Friday Night Plan) के साथ वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म कला में अपनी शानदीर एक्टींग से लोगों के दिल को जीतने के बाद वो अब फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' लेकर आ रहे हैं.
बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में बाबिल खान के साथ दिग्गज अभीनेत्री जूही चावला भी नजर आनेवाली है.
नेटफ्लिक्स ने फिल्म की घोषणा करते हुए आज फ्राइडे नाइट प्लान का टीजर जारी किया है. फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में बाबिल खान ने एक बड़े भाई की भूमिका निभाई है. बाबिल के छोटे भाई के किरदार को अमृत जयन ने निभाया है. वहीं जूही चावला ने दोनों की मां का किरदार निभाया है.
‘फ्राइडे नाइट प्लान’ वत्सल नीलकांतन द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.
अपने पहले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, निर्देशक वत्सल नीलकांतन ने शेयर किया, "मेरी पहली फिल्म, फ्राइडे नाइट प्लान की घोषणा करना एक एक्साइटेड हूं. यह प्यार, दोस्ती, भाईचारे और आत्म खोज की एक कहानी है जो सभी दर्शकों को पसंद आती है. मैं नेटफ्लिक्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट को साझेदार के रूप में पाकर बहुत आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि जिस प्यार के साथ हमने फिल्म बनाई है वह दुनिया भर के स्क्रीन पर दिखाई देगी.'