Ghoomer Trailer: अभिषेक बच्चन ,स्टारर फिल्म 'घूमर' का ट्रेलर हुआ आउट, फैंस ने कहा, बच्चन जी आग लगादी आग

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म में अभिषेक एक अपाहिज महिला को उसकी चुनौतियों से उबरने और एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए मार्गदर्शन करता है.

photo

Mumbai: अभिषेक बच्चन की आनेवाली फिल्म घूमर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने दिया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन एक क्रिकेट कोच की भूमिका में है. इसमें एक्ट्रेस सैयामी खेर लीड रोल में है.

बता दें कि इससे पहले फिल्म मेकर्स ने फिल्म को फस्ट लूक मोशन पोस्टर रिलीज किया था जिसे  से पॉजिटिव रिएक्शन्स मिले थे. 

फिल्म में अभिषेक एक अपाहिज महिला को उसकी चुनौतियों से उबरने और एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए मार्गदर्शन करता है.

फिल्म में सैयामी एक ऐसे क्रिकटर की भूमिका निभा रही है जो किसी दुर्घटना का शिकार होकर अपना एख हाथ खो देती है. उसके सपने बिखर जाते हैं तब अभिषेक उनकी लाइफ में आते हैं और उनका मार्गदर्शन करते है.

फिल्म में अंगद बेदी सैयामी के लवर की भूमिका में हैं जबकि शबाना आजमी को उनकी मां के रूप में दिखाया गया है.  ट्रेलर में स्पोर्ट्स ड्रामा की एक छोटी सी झलक दी गई है जो लोगों के दिलों को छू रही है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में कहानी और लीड स्टार्स के एक्टिंग के लिए तारीफों की बाढ़ ला दी.  एक फैन ने कहा, "वू.. ब्लॉकबस्टर," जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "रोंगटे खड़े कर देने वाली सैयामी!" अभिषेक जी अंगद जी अमिताभ बच्चन जी आग लगादी आग लगादी.”

अगर फिल्म की बात  करें तो, यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो दिव्यांग एथलीटों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है. फिल्म 18 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.