‘महादेव बेटिंग ऐप’ मामला : ईडी ने रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

ईडी ने रणबीर को छह अक्टूबर को एजेंसी के रायपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

‘Mahadev Betting App’ case: ED calls Ranbir Kapoor for questioning

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के ‘महादेव बेटिंग ऐप’ से जुड़े धनशोधन के मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने आरोप लगाया है कि रणबीर को कथित तौर पर ऐप के प्रवर्तकों में से एक की शादी में प्रस्तुति देने के लिए प्रवर्तकों से धन मिला था। उन्होंने बताया कि ईडी ने रणबीर को छह अक्टूबर को एजेंसी के रायपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी 14 से 15 अन्य हस्तियों की मामले में भूमिका की जांच कर रही है और उन्हें भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। एजेंसी के मुताबिक कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्रशेखर और रवि उप्पल दुबई से इसे संचालित कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि वे नए उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करने के लिए ‘ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन’का इस्तेमाल करते थे, आईडी बनाते थे एवं बहु स्तरीय बेनामी बैंक खातों के नेटवर्क से धनशोधन करते थे।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ का संचालन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित प्रधान कार्यालय से किया जाता था। उन्होंने बताया कि वे अपने जानकारों को 'फ्रेंचाइजी' के जरिये खोली गई शाखाओं को कारोबार का अधिकार 70-30 के लाभ अनुपात पर देते थे।

अधिकारियों ने बताया कि सट्टा से हुई कमाई की राशि दूसरे देशों में मौजूद खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर ‘हवाला’ का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि भारत में सट्टा वेबसाइट के प्रचार करने के लिए बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल किया गया ताकि नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचइजी के लिए आकर्षित किया जा सके। कंपनी के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं।