एक साथ रिलीज हुई जाह्नवी, सोनाक्षी और कैटरीना की फिल्म , जानिए कौन पड़ा किस पर भारी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

आज बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'फोन भूत' के साथ 'मिली' (Mili) और 'डबल एक्सएल' (Double XL) रिलीज हुई हैं।

Jhanvi, Sonakshi and Katrina's film released together.

Mumbai :आज यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में 'फोन भूत' (Phone Bhoot), 'मिली' (Mili) और 'डबल एक्सएल' (Double XL) एक साथ रिलीज हो रही हैंं। नवंबर की शुरुआत में ही बॉलीवुड ने एक साथ सस्पेंस , हॉरर , शिक्षा देने वाली फिल्म  को रिलीज़ कर दिया है। तीनों अलग अलग जॉनर की फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर चार हसीनाएं एक साथ टकरा रही है।  जहां कैटरीना कैफ , जानवी कपूर के साथ सोनाक्षी और हुमा की टक्कर होनी है। 

आज तीनो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है।  जहां दर्शकों को अलग अलग फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग में कॉमेडी जॉनर की फिल्म 'फोन भूत' की कमाई जाह्नवी कपूर की 'मिली', सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की 'डबल एक्सेल' से ज्यादा बेहतर रही। लोगों को फ़ोन भूत ने अपने तरफ खींच लिया है। लेकिन तीनों ही फिल्मों के कॉन्सेप्ट अलग होने के कारण सभी से बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।