नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज 'खाकी-द बिहार चैप्टर का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज , पुलिस और अपराध का गला है तड़का

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज 'खाकी-द बिहार चैप्टर' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है।

Netflix's upcoming web series 'Khaki-The Bihar Chapter' trailer released

Mumbai :  नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज 'खाकी-द बिहार चैप्टर' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि से जुड़ी है।

Khakee The Bihar Chapter Trailer Out: अगर आप मिर्जापुर को मिस कर रहें है तो अब आप खुश हो जाइये क्योंकि इसी तड़के के साथ एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने आ रही है नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज 'खाकी-द बिहार चैप्टर।  खाकी-द बिहार चैप्टर का ट्रेलर काफी दमदार है।  इस सीरीज में करण टैकर और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं, आशुतोष राणा  ,  रवि किशन भी दमदार भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।  

'खाकी-द बिहार चैप्टर' की कहानी उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि से जुड़ी है। इस सीरीज में आपको पुलिस  और राज्य के बड़े गैंगस्टर्स के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलने वाला है। 

आपको बता दें कि सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया है वहीं नीरज पांडेय इसके क्रिएटर हैं। सीरीज 25 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।