Guess who : बचपन की तस्वीर में छिपी है बॉलीवूड की खूबसूरत अभिनेत्री, क्या पहचान पाए आप ?
एक्ट्रेस जब भी पर्दें पर आती है तो छा जाती है. लोग इनकी मासूमियत पर दिल हार जाते है.
Guess who: इन दिनों हर जगह किसी ना किसी बॉलीवूड कालाकार की बच्चपन की तस्वीरें देखने को मिल जाती है. लोग कई बार इन्हें पहचान लेते हैं तो कई बार धोखा खा जाते है औ र सोचते रह जाते है कि कौन हो सकता है. तो चलिए हम भी आज आपको लिए एक खूबसूरत एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं। इस एक्ट्रेस को आज हर कोई जानता है. ये एक्ट्रेस लोखों-करोड़ो लोगो के दिल में बसती है.
एक्ट्रेस की मासूमियत पर फिदा है फैंस
एक्ट्रेस जब भी पर्दें पर आती है तो छा जाती है. लोग इनकी मासूमियत पर दिल हार जाते है. यह एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और मासूम चेहरे के लिए जानी जाती हैं।
वैसे तो एक्ट्रेस एक स्टार किड है लेकिन यह बेहद दमदार एक्टिंग करती हैं. जिससे उन्होंने पूरे बॉलीवुड में धूम मचा दी है. लोग इन्हें इनकी हीट फिल्मों के लिए जानते है. बचपन की फोटो में एक्ट्रेस लाल शर्ट में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस अभिनेत्री को जानवरों से बहुत प्यार है।
भूत बनकर भी डराती है
बता दें कि एक्ट्रेस ने लोगों को आशिकी करना सिखाया है. कभी तो हिरो इनके प्यार में विलेन भी बन जाते हैं। यह कभी लोगों को डांस का ABCD सिखाती है तो कभी छिछोड़ापन। कभी तो यह भूत बनकर लोगों को डराती भी है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवूड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की। श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को आशिकी 2, एक विलेन, ABCD, स्त्री, छिछोड़े जैसी कई हिट फिल्में दीं है.