सना खान ने बेटे को दिया जन्म, खास अंदाज में फैंस को दी खुशखबरी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

सना खान ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने तीन हथेलियां की फोटो शेयर की

photo

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Mumbai: सना खान और अनस सैयद माता पिता  बन गए हैं। सना खान ने बेटे को जन्म दिया है।  सना ने खुद अपने इंस्टाग्राम से शेयर कर ये खुशखबरी अपने फैंस को दी. सना ने बहुत ही रोचक अंदाज में अपने बच्चे की जन्म की खुशी का इजहार किया. 

सना खान ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने तीन हथेलियां की फोटो शेयर की. पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके बैकग्राउंड में आयत पढ़ने की आवाज आ रही है.

सना के वीडियो में लिखा दिखा- 'अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा,  फिर उसको पूरा किया और आसान किया. और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुशर्रत के साथ  देता है. तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया.'

बेबी  होने के बाद अनस और सना ने अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उम्मीद है कि अल्लाह आने वाले दिनों में हमें हमसे बेहतर बनाएगा, ताकि हम अपने बच्चे की अच्छे से परवरिश कर सकें। वह उसे बेहतर बनाने के लिए अल्लाह का भरोसा है। आपकी प्रार्थनाओं और प्यार के लिए आप सभी का धन्यवाद।