Advance booking of 'Gadar 2' : 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू, अच्छी ओपनिंग से हो सकती है फिल्म की शुरुआत

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म मास बेल्ट्स में बड़ी ओपनिंग ले सकती है

file photo

Mumbai: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ जल्द रिलीज होने वाली है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरु हो चुकी है और फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं,  वो  फिल्म के लिए फैंस के उत्साह को दिखाती है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो मल्टीप्लेक्स में पहले दिन के कमाल के आंकड़े सामने आए हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने गदर 2 की ओपनिंग डे के लिए कितने टिकट बिक गए, इसकी जानकारी शेयर की है। ट्वीट के अनुसार, 'गदर 2' ने मल्टीप्लेक्स में ओपनिंग डे पर 30, 050 टिकट्स बिक गए हैं। उन्होंने बताया #PVR में 12,100, #INOX में 8600 और #Cinepolis में 9350 टिकट्स बिक गए हैं। बता दें कि यह सिर्फ 11 अगस्त के आंकड़े हैं।

फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म मास बेल्ट्स में बड़ी ओपनिंग ले सकती है और यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि  Akshay Kumar की 'ओहएमजी 2' को बड़ी टक्कर मिलने वाली है. दोनों ही फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है.