'चंद्रमुखी 2' से कंगना का फर्स्ट लुक हुआ आउट, एक्ट्रेस की खूबसूरती ने खींचा सऊी का ध्यान
मेकर्स ने चंद्रमुखी 2 से कंगना का फर्स्ट लूक जारी किया है.
Mumbai: आज के समय में साउथ सिनेमा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इसिलिए तो बड़े- ब़ड़े बॉलीवूड सितारे भी यहां के फिल्मों में अपना लक आजमा रहे हैं . और इस दौर में अब केगना रनोट भी शामिल हो गई है. कंगना साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस के साथ साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है. कंगना अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आनेवाली है. फिल्म के पहले पार्ट में सुपरस्टार रजनीकांतनजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट में कंगना और राघव एक साथ दर्शकों को हसाने और डराने के लिए तौयार है.
वहीं अब फिल्म से सभी कैरेक्टर्स का लूक रिवील किया जा रहा है. फिल्म से कंगना का फर्स्ट लूक आउट हो चुका है. मेकर्स ने चंद्रमुखी 2 से कंगना का फर्स्ट लूक जारी किया है.
लायका प्रोडक्शन्स ने कंगना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, 'यह खूबसूरती और यह पोज, जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। चंद्रमुखी 2 से कमांडिंग और गॉर्जियस #KanganaRanaut का लुक जारी है।'
बता दें कि कंगना का पूरा लुक जारी करने से पहले मेकर्स ने एक्ट्रेस की छोटी सी झलक दिखाई थी। तब सिर्फ उनकी आंखों का लुक ही जारी हुआ था। वहीं अबएक्ट्रेस का पूरा लुक रिवील कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस ने उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की है।
बता दें कि चंद्रमुखी 2 सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। पहले पार्ट में रजनीकांत (Rajnikanth) और ज्योतिका (Jyothika) मेन रोल में थे। सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस और कंगना रनोट मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।