Aashiqui 3 : जल्द शुरू होगी फिल्म की शुटिंग, सामने आई ये बड़ी अपडेट
अभी तक मेकर्स की ओर से लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
Mumbai: बॉलीवुड के लकी चार्म बन चुके कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए है. फिल्म 'शहजादा' और 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद अब फिल्म 'आशिकी 3' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ आखिर कौन सी एक्ट्रेस रोमांस करते नजर आएगी इस बात पर अबतक सस्पेंस बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर सारा अली खान के नाम को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
वहीं 'आशिकी 3' को लेकर आए दिन कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रही है। दरहसल, अनुराग बसु और प्रीतम टी सीरीज ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है। दूसरी ओर कार्तिक आर्यन को भी स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया है। इसे इतना तो साफ है कि फिल्म के मेकर्स के बीच 'आशिकी 3'को लेकर चर्चा हुई है। इस दौरान अनुराग बसु और प्रीतम ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए, वहीं कार्तिक फोन पर बात करते दिखें।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया था. वहीं एक्टर की फिल्म 'शहजादा' और सत्यप्रेम की कथा कुछ कास कमाल नहीं दिखा पाई है।