साजिद खान पर भरके सलमान खान ,वीकेंड का वार में ढोंगी कहकर लगाई फटकार

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

बिग बॉस 16 में वीकेंड के वार में इस बार साजिद खान की सलमान खान ने क्लास लगाई। सलमान खान ने साजिद को ढोंगी और डबल स्टैंडर्ड कहा।

alman Khan reprimanded Sajid Khan, calling him a hypocrite in Weekend Ka Vaar

 Mumbai : Bigg Boss 16 : रियलिटी  शो ‘बिग बॉस 16’ के घर में इन दिनों खूब गरमा - गर्मी चल रही है। किसी के बीच  खूब गहरी दोस्ती है तो किसी के बीच गहरी दुश्मनी देखने को मिल रही है। घर में साजिद खान सबसे सेफ खेलते नजर आ रहे है।  उनकी  घर में सभी कंटेस्टेंट के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। वो जल्दी किसी मुद्दे में नहीं कूदते हैं। वहीं  अब  वीकेंड का वार का एक प्रोमों सामने आया है जिसमे सलमान खान साजिद खान  की फटकार लगते नगजार आ रहे है। 

Bigg Boss 16 : कलर्स चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में सलमान खान को , साजिद खान पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। सलमान खान ने साजिद को ‘पाखंडी’ कहकर बुला रहे है।  सलमान कहते नजर आ रहे हैं, “साजिद इस घर के अंदर कर क्या रहा है.” इस पर साजिद कहते हैं, “वक्त आने पर पत्ते दिखाऊंगा.”

साजिद पर भड़के सलमान 
साजिद का जबाब सुनकर सलमान उनपर भड़क जाते है। सलमान कहते हैं, “वक्त यहां पर नहीं मिलता है। आपको निकालने का रीजन आप खुद ही दे रहे हो। बात समझ में आ रही है आपको। आप इस घर एक ढोंगी की तरह नजर आर हें है। कहि स्टेंड लेते हो कभी बदल जाते हो। ये है डबल स्टैंडर्ड.” सलमान की इस फटकार के बाद साजिद को बुरा लग जाता है। 

आपको बता दें की जब साजिद खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी तो खूब बबाल मचा था। दरहसल साजिद खान 2018 में मीटू के आरोपी रह चुके हैं।  9 से ज्यादा एक्ट्रेसेस ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कई लोगों ने साजिद के बिग बॉस में जाने के विरोध में मोर्चा भी खोला था।  

बहरहाल, सलमान की फटकार के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि, साजिद खान अपना आगे का गेम किस तरह से खेलते हैं।