सुरभि चंदना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी नई तस्वीरें , स्ट्रेट व्हाइट सूट में चुरा रही है फैंस का दिल ! देखे तस्वीरें
इश्कबाज़ फेम सुरभि चांदना ने अपने इंस्टा पर अपनी नयी तस्वीरें सांझा की है। फैंस उनकी इन तस्वीरों से अपनी नजारे नहीं हटा पा ररे है।
Mumbai : सुरभि चंदना टेलेविज़न की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री है जिनके चाहने वालों की कमी है। सुरभि भी अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडिओ शेयर करती रहती है। सुरभि अपने हर लुक से अपने फैंस का दिल जीत लेती है। सुरभि चंदना ने इंस्टाग्राम पर स्ट्रेल व्हाइट सूट में अपनी नयी तस्वीरें शेयर की है जिसे देख फैंस अपनी नजरे सुरभि से हटा नहीं पा रहे है। सुरभि की इन फोटो पर भी फैन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। सुरभि की फोटो पर अब तक 95 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
सुरभि चांदना टीवी की दुनिया कई एक बड़ी अदाकारा है। सुरभि ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है जिसमे कबूल है , इश्कबाज़ और नागिन जैसी टीवी shows शामिल है। आपको बता दें कि सुरभि ने साल 2009 में सब टीवी के बहुचर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से डेब्यू किया था।
इन दिनों सुरभि कलर्स के शोशेरदिल शेरगिल में नजर आ रही है।