भारत बंद का भयानक नजारा लेकर आ रही है फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन', जाने किस OTT प्लेटफॉर्म होगी रिलीज

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन का आम आदमी के जिंदगी पर कैसा असर हुआ है। इसी को बयां करेगी फिल्म।

The film 'India Lockdown' is bringing the terrifying sight of Bharat Bandh

 Mumbai ; India Lockdown On OTT : भारत में लोकडाउन की कहानी पर आधारित फिल्म इंडिया लॉकडाउन OTT  प्लेटफॉर्म पर रिलीज  होने वाली है। कोरोना महामारी में हुए लॉकडाउन का लोगों की जिंदगी में कैसा असर हुआ और कैसे लोगों ने इसमें अपनी जिंदगी बिताई इसी को यह फिल्म बयां करने वाली है। फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा हो चुकी है। यह फिल्म ZEE 5 पर  रिलीज होगी।  'इंडिया लॉकडाउन' में एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateek Babbar) लीड रोल में हैं। 
 
पूरी दुनिया में  कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन लगा था।  इस महामारी ने करोड़ो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया था  जिससे ना जाने कितने लोगो की जान चली गई थी।  भारत बंद के चलते आम लोगों को बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं।  इसी लॉकडाउन पर बनी मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' ओटीटी पर जल्द रिलीज होने वाली है। 

डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' अगले महीने 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव (Zee5) पर रिलीज होगी. मेकर्स ने लॉकडाउन की रिलीज डेट का एलान करते हुए फिल्म का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है।