Dunki Trailer Out: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर आउट, फैंस ने कहा- SRK की एक और ब्लॉकबस्टर...
शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Shahrukh Khan's most awaited film 'Dunki ' Trailer out : साल 2023 शाहरुख खान के लिए सफलता की पेटी लेकर आया। साल की शुरूआत में पठान ने उनकी स्टार्डम लौटाई और फिर जवान की सफलता किंग खान के लिए यह साल यादगार बना दिया। वहीं अब उनके फैंस को उनकी अगली फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 'डंकी' (Dunki) के लिए शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) से हाथ मिलाया है. फिल्मं का टीजर पहले ही रिसीज हो चुका है. वो दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को भर दिया है.
बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के आलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर लीड रोल में हैं. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. जिसमें पांच दोस्त है जो विदेश जाने की सपना रखता है.
वहीं आज इस मोस्ट अवेटेज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म की ट्रेलर की बात करें तो 3:02 मिनट के ट्रेलर की शुरूआत फिल्म के मेन कैरेक्टर हार्डी (एसआरके) से शुरू होती है जो अपनी कहानी बतारहा है. हार्डी की कहानी की शुरूआत 1995 में पंजाब के लाल्टू में शुरू हुई. वह अपने चार दोस्तों से मिलता है जो कि लंदन जाने का सपना देखता है. ट्रेलर में सभी मेन कैरेक्टरों का परिचय भी दिया गया है. फिल्म में विक्की कौशल के किरदार का नाम सुखी है जिसे अंग्रेजी बोलना पसंद है. वहीं तापसी पन्नू के किरदार का नाम मनु है जो हार्डी से प्यार करती है. फिल्म उन लोगों की कहानी को बताता है जो विदेश जाने का सपना देखता है.
फैंस का रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस अपने आप को रोक नहीं सके और देखने के बाद अपना रिएक्शन भी दिया। फैंस ने कमेंट सेक्शन को भर दिया है. एक ने लिखा, "बैक टू बैक SRK की सुपरहिट फिल्में, वहीं दुसरे ने लिखा-SRK सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, वह इस फिल्म से भी सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। मैं इस फिल्म के लिए कापी उत्साहित हूं. एक अन्य ने लिखा- यह SRK की एक और ब्लॉकबस्टर है. हिरानी सर की कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन और एसआरके का जादू एक बार फिर चलने वाला है.
शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
(For more news apartShahrukh Khan's most awaited film 'Dunki , stay tuned to Rozana Spokesman)