शादी से पहले कई बार दुल्हन बन चुकी है कियारा आडवाणी , ब्राइडल लुक में हमेशा दिखी खूबसूरत

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

तो चलिए आपको बताते है कियारा के उन ब्राइडल लुक पर  जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। 

Kiara Advani has become a bride many times before marriage, always looked beautiful in bridal look

Mumbai: सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने जा रही कियारा आडवाणी आज तक कई फिल्मों में दुल्हन बन चुकी है। आज हम आपको कियारा के उन ब्राइडल लुक के बारे में बताने जा रहे  है जिसने लोगों का दिल जीत लिया था। कियारा बॉलीवुड की कई फिल्मों में दुल्हन बन चुकी है। 

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) - सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) कल यानि 7 फरवरी को शादी के बंधन में बांधने जा रहे है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत शेरशाह मूवी के दौरान हुई थी।  जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब शुर्खिया बटोरी और आख़िरकार दोनों एक दूसरे के होने जा रहे है। फैंस सिद्धार्थ और कियारा को दूल्हा -दुल्हन के लुक में देखने को बेचैन है। 

कल कियारा असल जिंदगी में दुल्हन बनने जा रही है लेकिन कियारा शादी से पहले भी कई बार दुल्हन बन चुकी है. कियारा ने आज तक जितनी फिल्मों में और विज्ञापन में काम किया है उनमे से ज्यादात्तर फिल्मों में वो दुल्हन बनी है।  दिलहन के लुक में कियारा काफी खूबसूरत भी लगती है।

तो चलिए आपको बताते है कियारा के उन ब्राइडल लुक पर  जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। 

 (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kiaraadvani Fan Club)

कियारा सबसे पहले एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' में दुल्हन बनी थी।  इस फिल्म में वो ‘एमएस धोनीकी  वाइफ साक्षी का रोल प्ले किया था।  इस फिल्म में कियारा के ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया गया था। 

 (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kiaraadvani Fan Club)

फिल्म लस्ट स्टोरी में भी  कियारा आडवाणी दुल्हन बन चुकी है. इस फिल्म में वह  ब्राइडल लुक में दिखी थी.

  (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kiaraadvani Fan Club)

हाल फिलहाल में फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी कियारा अपना ब्राइडल लुक दिखा चुकी हैं। 

  (फोटो साभार इंस्टाग्राम @kiaraadvani Fan Club)

आमिर खान के साथ एक विज्ञापन में भी कियारा दुल्हन बनी दिखीं थी।