'Shaitaan' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लैटफॉम पर रिलीज़ होगी अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म 'शैतान'

मनोरंजन, बॉलीवुड

बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है.  

Shaitaan' Movie OTT Release Date Platform Update News In Hindi ajay devgan film Shaitaan

'Shaitaan' Movie OTT Release Update News In Hindi:  बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म  शैतान शुक्रवार यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलक को काफी ज्यादा मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. ट्रेलर में जिस तरह के दृश्य दिखाए गए हैं वो दर्शको में फिल्म देखने की उत्साह पैदा कर रहा हैं. बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

About Film

बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है.  फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन अपने परिवार को एक शैतान से  बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वो शैतान कोई और नहीं बल्कि आर माधवन है. फिल्म का ट्रेलर ही फिल्म के टाइटल को सही साबित करता है.   फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है.  बता दें कि फिल्म गुजराती फिल्म वश का रीमेक है।

फिल्म में हमें अजय देवगन और आर माधवन के साथ साउथ एक्ट्रेस  ज्योतिका भी अहम रोल में नजर आनेवाली है. फिल्म में अजय  पहली बार माधवन स्क्रीनस्पेस शेयर कर रहे हैं।

 फिल्म की कहानी की बात करें तो  फिल्म में माधवन एक तांत्रिक के राल में है जो अजय देवगन के घर में गुस जाते हैं. और वो उनकी बेटी को अपने वश में कर लेते हैं.   वो उनकी बेटी से कई खतरनाक काम करवाते हैं. फिल्म में अजय देवगन को शैतान से अपने परिवार को बचाना है. यहीं फिल्म की कहानी है. 

 'Shaitaan' Movie OTT  Release Date & Plateform Update

यह फिल्म शुक्रवार के दिन 8 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। वही आप में से ऐसे भी कुछ लोग होंगे जो अपने बिज़ी लाइफ की वजह से थिएटर तक नहीं जा पाएंगे। ऐसे में आपको अपनी पसंदीदा मूवी के ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज़ होने का इंतज़ार रहता होगा। तो आज हम आपको इस फिल्म का ओटीटी रिलीज के बारें में जानकारी देने वाले हैं., कि आखिर कब और कौन से प्लेटफॉम पर आप ' 'Shaitaan'' देख सकते है। 

बता दें कि फिल्म के 11 अप्रैल, 2024 को जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म का निर्माण जियो सिनेमाज के साथ किया गया है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसे जियो सिनेमा ऐप पर रिलीज किया जाएगा। शैतान (2024) फिल्म की सबसे अपेक्षित ओटीटी रिलीज की तारीख 11 अप्रैल, 2024 है क्योंकि भारतीय सिनेमा के नियमों के अनुसार जो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं उन्हें रिलीज के 40 दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज करना होगा।


(For more news apart from Shaitaan' Movie OTT Release Date Platform Update News In Hindi ajay devgan film Shaitaa,  stay tuned to Rozana Spokesman)