'Tera Kya Hoga Lovely' OTT Release Update: जाने किस OTT प्लैटफॉम पर रिलीज़ होगी इलियाना डिक्रूज की 'तेरा क्या होगा लवली'
बात अगर फिल्म की करें तो यह फिल्म दहेज और सांवले रंग की आलोचना जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर आधारित होने वाली है।
Tera Kya Hoga Lovely' Movie OTT Release Update News In Hindi: लंबे समय के बाद बॉलीवूड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज कमबैक कर रही है. उनकी फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' शुक्रवार यानी 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
About Film
बात अगर फिल्म की करें तो यह फिल्म दहेज और सांवले रंग की आलोचना जैसे कई सामाजिक मुद्दों पर आधारित होने वाली है। मेकर्स ने जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था तो उन्होंने कैप्शन दिया, 'लवली की जिंदगी में एक चीज हमेशा पक्की है, बैक-टू-बैक सियाप्पा। बता दें कि फिल्म का निर्देशन लविंदर सिंह जंजुआ ने किया है वहीं फिल्म सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया द्वारा निर्मित है।
बात अगर फिल्म के स्टारकास्ट की करें तो फिल्म में इलियाना डिक्रूज के आलावा रणदीप हुड्डा और करण कुंद्रा अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर लवली (इलियाना) के किरदार से शुरू होती है, जिसके रंग के चलते कई लड़के वाले उसे रिजेक्ट कर चुके हैं। वहीं फिर लवली का रिश्ता पक्का होता है औरफिर शादी केदिन दहेज के सामान की चोरी हो जाती है। तब एंट्री होती है इंस्पेक्टर सोमवीर सांगवान (रणदीप) की, जो इस केस की इन्वेस्टिगेशन करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में काफी फनी अंदाज में रंगभेद और दहेज प्रथा पर तंज कसा गया है।
फिल्म 8 मार्च को वुमंस डे पर रिलीज हो रही है, जहां इसका सामना अजय दवगन के शैतान से होगी.
'Tera Kya Hoga Lovely' Movie OTT Release Date & Plateform Update
फिल्म शुक्रवार के दिन 8 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। वही आप में से ऐसे भी कुछ लोग होंगे जो अपने बिज़ी लाइफ की वजह से थिएटर तक नहीं जा पाएंगे। ऐसे में आपको अपनी पसंदीदा मूवी के ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज़ होने का इंतज़ार रहता होगा। तो आज हम आपको इस फिल्म का ओटीटी रिलीज के बारें में जानकारी देने वाले हैं., कि आखिर कब और कौन से प्लेटफॉम पर आप 'तेरा क्या होगा लवली' देख सकते है।
फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के निर्माता जल्द ही फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारें में घोषणा करेंगें। जानकारी के लिए हमारे पेज के साथ बने रहें।
(For more news apart from 'Tera Kya Hoga Lovely' Movie OTT Release Date & Plateform Update , stay tuned to Rozana Spokesman)