PHOTOS: बेटी राशा के साथ भोलेबाबा के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन, देखें तस्वीरें
तस्वीर में उन्हें गर्भगृह के भीतर दोनों प्रार्थना में डूबे हुए दिखाई दिए।
A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)
Raveena Tandon News: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। कभी अपनी अदाओं के जलवे से तो कभी अपने घूमने फिरने के शौंक से वे हमेशा कहीं न कही स्पॉट होती रहती है। इन दिनों महाराष्ट्र में एक बार फिर उन्हें अपने परिवार के साथ स्पॉट किया गया।
बता दे कि हाल ही में अपनी बेटी राशा थडानी के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर निकलीं रवीना टंडन बेहद ही सुंदर साड़ी में भगवान के दर्शनों के लिए पहुंची। दोनों ने महाराष्ट्र के पुणे में स्थित प्रतिष्ठित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
बता दें कि इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने मंदिर दर्शनों के बाद कुछ खास झलकियां साझा करते हुए, अपनी आध्यात्मिक खोज को इंस्टाग्राम पर साझा किया। एक तस्वीर में, वे और उनकी बेटी दोनों भीमाशंकर मंदिर की राजसी पृष्ठभूमि के सामने खूबसूरती से खड़े थे, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्हें गर्भगृह के भीतर दोनों प्रार्थना में डूबे हुए दिखाई दिए।
ED ने जब्त किया 19 किलो सोना, कई लग्जरी कारें भी जब्त
तस्वीरों के साथ रवीना ने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कैप्शन दिया, "बोलो महादेव महाराज की जय!! #भीमाशंकर #12ज्योतिर्लिंग #दर्शन! वहां पहुंच रही हूं! #सोमवार।"
भीमाशंकर की अपनी यात्रा से पहले, रवीना और राशा ने महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर में भी पूजा की। उनकी आध्यात्मिक यात्रा में पूरे भारत में 12 ज्योतिर्लिंगों की तीर्थयात्रा शामिल है।
Sunita Kejriwal News: सुनीता केजरीवाल आएंगी पंजाब, तेज करेंगी पार्टी का प्रचार अभियान
गौर हो कि हाल ही में, दर्शकों ने डिज़्नी+ हॉटस्टार फिल्म 'पटना शुक्ला' में सह-कलाकार सतीश कौशिक और मानव विज के साथ उनका सम्मोहक प्रदर्शन देखा। अरबाज खान द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी मार्मिक कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रवीना टंडन की आगामी कॉमेडी-ड्रामा 'वेलकम 3' भी नजर आएंगी।
(For more news apart from Raveena Tandon Visits Bhimashankar Temple With Daughter Rasha Thadani PHOTOS news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)