Met Gala 2025 में कियारा आडवाणी ने किया शानदार डेब्यू, रेड कार्पेट पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला 2025 में अपना शानदार डेब्यू किया.

Kiara Advani flaunts baby bump at Met Gala 2025 News In Hindi

Kiara Advani flaunts baby bump at Met Gala 2025 News In Hindi: मेट गाला 2025 का आयोजन किया गया है। 'फैशन का ऑस्कर' कहा जाने वाला मेट गाला इंवेट में इस बार भी बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार लुक से सुर्खियां बटोरी है. 

जहां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने धमाकेदार शुरुआत की। वहीं दूसरी ओर प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला 2025 में अपना शानदार डेब्यू किया. इस दौरान रेड कार्पेट पर कियारा ने अपना बेबी बंप' भी  फ्लॉन्ट किया . 

सोने सी चमकती ड्रेस में कियारा ने न केवल एक बॉलीवुड स्टार के रूप में बल्कि जल्द ही मां बनने वाली स्त्री के रूप में भी अपने आपको पेश किया. 

सोने सी चमकती कियारा की ड्रेस को गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया है. कियारा ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया  और सुर्खियां बटोरीं. 

(For ore news apart From  Kiara Advani flaunts baby bump at Met Gala 2025 News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)