खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में कैटरीना को भी पीछे छोड़ती है इसाबेल, दोनों बहनों में है अच्छी बॉन्डिंग

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

2021 में आई फिल्म 'टाइम टू डांस' इसाबेल ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। इसाबेल बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाई.

Isabel leaves Katrina behind in terms of beauty and glamour, both sisters have good bonding

New Delhi : बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और टैलेंट से राज करने वाली कैटरिना कैफ आज एक बड़ी मुकाम पर है। वहीं कैटरीना की छोटी बहन इसाबेल ने बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाई। 2021 में आई फिल्म 'टाइम टू डांस' इसाबेल ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। 

बीते दिन इसाबेल ने अपना 32 वां जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। कैटरीना कैफ ने  इस मौके की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। तस्वीरों में  इसाबेल अपनी बहन ही की तरह खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही है।

 आप भी देखें तस्वीरें ...

कटरीना की बहन इसाबेल ने अपना 32 वा जन्मदिन अपने पुरे परिवार के साथ मनाया। उनके जन्मदिन पर उनकी फैमिली और सहित उनके चाहने वाले उन पर सोशल मीडिया के जरिए खूब प्यार बरसाया. 

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @isakaif)

इसाबेल को कैटरीना और विक्की कौशल ने बड़े ही  खास अंदाज में जन्मदिनकी बधाई दी। 

कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ फोटो शेयर की और  बताया कि उनकी बहन का जन्मदिन कितना शानदार रहा। 

 

 

कैटरीना कैफ ने इसाबेल के बर्थडे बैश की तस्वीरें को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इट्स इज ज़ीइइइइइइ हैप्पी बर्थडे."

अगर इसाबेल की बात करें तो इन तस्वीरों में वो  काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही है ,

फोटो में बर्थडे गर्ल इसाबेल ने स्लीवलेस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है जो उनकी खूबसूरती को निखार रहा है। 

इसाबेल ने 2021 में आई फिल्म 'टाइम टू डांस' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 

आपको बता दें की फैशन इंडस्ट्री में इसाबेल का काफी नाम है।