इंडिया Vs भारत पर छिड़ी बहस के बीच Akshay Kumar ने बदला अपनी फिल्म का नाम, फैंस ने किया ट्रोल

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म के नाम में बदलाव किया गया है।

photo

Mumbai: अक्षय कुमार बॉलीवूड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्में बैक टू बैक आती रहती है।  अभी कुछ समय पहले ही एक्टर की फिल्म 'ओएमजी 2 ' रीलिज हुई थी. फिल्म ने काफी सुर्खिंयां भी बटोरी। वहीं अब अक्षय कुमार अपनी एक और फिल्म के रीलिज के लिए तैयार है.  एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का टीजर रिलीज कर दिया है.  न सिर्फ टीजर ने बल्कि पोस्ट पर जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था फिल्म के टाइटल में किया गया थोड़ा सा बदलाव. 

दरहसल, फिल्म के नाम में बदलाव किया गया है। फिल्म का नाम पहले 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू' था, जिसे बदलकर 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' किया गया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। 

बता दें कि देश का नाम इंडिया से भारत करने को लेकर चल रही बहस के बीच एक्टर ने भी इंडिया शब्द की जगह भारत कर दिया है. माना जा रहा है कि ये बदलालव इंडिया Vs भारत को लेकर छिड़ी बहस के मद्देनजर किया गया है। जब से नाम बदला गया है लोग सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इंडिया Vs भारत की बहस के बीच अक्षय कमार ने अपना झुकाव जाहिर किया है। 
 

बता दें कि फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' अगले महीने यानी 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार एक बार फिर सरदार के रोल में नजर आ ने वाले हैं। ये फिल्म एक रियल लाइफ रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। 

 फिल्म का छोटा सा टीजर जारी करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ''1989 में, एक आदमी ने असंभव को हासिल किया! 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें.'' उन्होंने फैंस को यह भी बताया कि फिल्म का टीज़र गुरुवार 7 सितंबर को जारी किया जाएगा.

फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ साल 1989 में रानीगंज कोयला क्षेत्र में हुई रियल लाइफ घटना पर बेस्ड है. फिल्म में अक्षय कुमार दिवंगत जसवन्त सिंह गिल की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने बाढ़ में फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा, पवन मल्होत्रा, कुमुद मिश्रा, रवि किशन, शिशिर शर्मा समेत कई कलाकार नजर आएंगे.