शूटिंग के दौरान जख्मी हुए वरुण धवन, पैर में लगी चोट , वीडियो शेयर कर बताया हाल
उनके दाहिने पैर पर चोट लग गई।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी जबरदस्त एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में वो अपनी दमदार परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लेते है. पीछले दिनों उनकी फिल्म बबाल रिलीज हुई थी जिसे फैंस की खूब प्यार मिला है. वहीं अब एक्टर को लेकर एक बूरी खबर सामने आई है.
दरहसल, वरुन अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर जख्मी हो गए है. उनके दाहिने पैर पर चोट लग गई। वरुन ने बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के माध्यम से यह जानकारी दी।
वरुण ने वीडियो में कहा, 'मेरे पैर में चोट लग गई, मुझे लगता है शूटिंग करते समय। मुझे बिल्कुल नहीं पता कि यह चोट कैसे लगी लेकिन इस क्षण में यह कर रहा हूं।' वीडियो में वरुण को बर्फ के पानी को उसके पैर पर डालते हुए देखा जा सकता है।
वरुण ने हालांकि फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की है। ऐसी खबर है कि वह 'जवान' फिल्म के निर्देशक एटली के बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो की एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।