Vicky Kaushal - Katrina Kaif Welcome Baby Boy: कटरीना कैफ बनी मां, 42 साल की उम्र में बेटे को दिया जन्म
विक्की कौशल और कटरीना कैफ पेरेंट्स बन गए हैं.
Vicky Kaushal - Katrina Kaif Welcome Baby Boy: बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों का आगमन हो गया है। जिसका इंतजार स्टार्स के परिवार और फैन्स दोनों को था, वह पल अब आ गया है। कटरीना और विक्की अब माता-पिता बन गए हैं, और एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को कपल ने खुद फैन्स के साथ साझा किया है। ( Vicky Kaushal & Katrina Kaif blessed with a baby boy news in hindi)
कपल ने खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि वे अब पेरेंट्स बन गए हैं और उनके घर एक नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैं बेहद ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। ओम्।”
विक्की कौशल ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है।
सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। मनीष पॉल ने लिखा है- पूरे परिवार और खासकर तुम दोनों को बेबी के आने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। रकुल प्रीत सिंह भी विक्की और कटरीना के लिए बहुत खुश हैं। अर्जुन कपूर और हुमा कुरैशी ने रेड हार्ट इमोजी बनाई है।
अब सभी उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्द ही बेबी की झलक उनके साथ शेयर करें, लेकिन लगता नहीं कि ऐसा होने वाला है। क्योंकि अब शायद ये इंडस्ट्री में ट्रेंड चल पड़ा है कि कोई भी अपने बेबी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता है। हर कोई उसका फेस बाद में रिवील करता है जब वो थोड़ा बड़ा हो जाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने बेटे का चेहरा कब फैन्स के सामने लाते हैं।
(For more news apart from Vicky Kaushal & Katrina Kaif blessed with a baby boy news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)