सुनहरी शेरवानी में खूब जचे सिद्धार्थ, तो गुलाबी लहंगे में खिल उठी कियारा ! तस्वीरें देख हार बैठेंगे दिल
फैंस को कियारा आडवाणी को दुल्हन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को दूल्हा बने देखने का इंतजार था और वो पल भी आ चुका है.
Mumbai: बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके है। दोनों ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक दुसरे के हो चुके हैं. फैंस को जिसका इंतजार था वह घड़ी बी आ चुची है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
फैंस को कियारा आडवाणी को दुल्हन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को दूल्हा बने देखने का इंतजार था और वो पल भी आ चुका है. सिद्धार्थ और कियारा ने खास पल की तस्वीर फैंस के साथ साझा कर दी है.
तस्वीरों को देखने के बाद लोग इनपर से अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे है। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है।
कियारा ने मेकअप भी काफी लाइट रखा है जिससे उनकी खूबसूरती और भी निखर कर आई है।
वहीं अगर दूल्हे की यानिकी सिद्धार्थ मल्होत्रा की लुक की बात करें तो वो गोल्डन शेरवानी मे खूब जचे है। सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी लोगों को खूब भा गई है।
अपनी वेडिंग पिक्स को शेयर करते हुए दोनों ने शेरशाह का डायलॉग कैप्शन में लिखा- ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है..आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.’