रिलीज से पहले विवाद में फंसी 'Gadar 2', फिल्म के एक सीन पर भड़की SGPC, मचा बवाल तो अब डारेक्टर ने मांगी माफी
वायरल हो रहे हैं सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल एक गुरुद्वारे में रोमांटिक सीन फिल्माते दिख रहे हैं....
Chandigarh: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाला है।लोगो को इसका बेसब्री से इंताहजर भी है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले विवाद में फंस गया है। दरहसल फिल्म का सीन वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने एतराज जताया है साथ ही फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वायरल हो रहे हैं सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल एक गुरुद्वारे में रोमांटिक सीन फिल्माते दिख रहे हैं. इस सीन में सनी देओल व एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक दूसरे की बांहों में बांहें डाले नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये क्लिप काफी वायरल हो रही है। जिसमें पीछे खड़े हुए लोग भी उन्हें चीयर करते दिखाई दे रहे हैं।
एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- सनी देओल इस तरह के सीन को गुरुद्वारे के परिसर में फिल्मा रहे हैं। यह अस्वीकार्य है। किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह के सीन फिल्माना उचित नहीं।
वहीं अब फिल्म के डाइरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी बात रखते हुए माफी मांगी है। अनिल शर्मा ने अपने स्टेटमेंट को ट्विटर पर शेयर किया है।
पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा #गदर2 की चंडीगढ़ गुरुद्वारा साहब में हुई शूट को लेकर कुछ गलतफहमी कुछ मित्रों के मन में हुई.. उसे लेकर मेरा स्पष्टिकरण प्रस्तुति है.. "सब धर्म संभव, सब धर्म सद्भाव" यही शिक्षा पाई है मैंने और यही है हमारी गदर2 की यूनिट का मंत्र
अनिल शर्मा ने मांगी माफी
अनिल शर्मा ने पोस्ट में लिखा -यदि मुझ से अनजाने में गलती हुई है, किसी को बुरा लगा या ठेस पहुंची हो, तो मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूं। किसी को ठेस पहुँचाना या अनादर करना मेरा इरादा कभी नहीं था, और मुझे किसी भी तरह की परेशानी के लिए गहरा खेद है। मैं और मेरी पूरी यूनिट सबकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं।
बता दें कि ग़दर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज होनेवाली है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में है।